नए साल में कुछ भी तो नया नहीं है,
जो काम कल चालू था, आज भी वही है !

जिनमें कुछ करने का जज्बा और जुनून होता है,
वो कोई खास दिन का इंतज़ार नहीं करते !
अपने इरादों और कामकाज में कोई अंतराल नहीं रखते !!
वो तो बस लग जाते है अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन में,
उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता तारीखों के चयन में !

सोचने वाले सिर्फ कयास लगाते रहते है,
सही समय का इंतज़ार करते करते,
अपना कीमती वक्त गँवा देते है !
चाहे दिसम्बर हो या जनवरी,
जो एक समान जोश से अभ्यास करते है !
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जो हर दिन प्रयास करते है !

नया साल में तुम नई उम्मीदें जगा लेना,
नए जोश से कुछ नए लक्ष्य बना लेना !
पर याद रखना...
हर दिन एक समान अवसर लाता है,
मेहनत करने वाला ही कुछ पाता है !

There is nothing new about new year,
The work of yesterday continues here!

Those who are passionate about something,
Do not wait for any special occasion!
There's no gap between their idea and execution!!
They just start implementing their plans,
Do not care about the date selection!

Overthinkers just keep planning,
Waiting for the right time,
They lose their precious time!

Be it December or January,
Those who practice with the same devotion!
Only those reach their destination,
Who tries every day with passion!

In the new year, you should awaken new hopes,
Make some new goals with new enthusiasm!
But remember...
Every day brings the same opportunity,
Only those who work hard create destiny!

नया साल

New Year