जिंदा लाशों का एक दौर सा है...
कुछ तो बस खाने के लिए जी रहे है,
और कुछ खाली रीलें देख रहे है,
अन्याय होते हुए देख के भी मुंह मोड लेते है,
ख्वाब तो स्टार्ट-अप के है,
पर कठिनाई आते ही हाथ जोड़ लेते है !
आलस-2 में सालों निकल जाएंगे,
ये तेरे सारे दावे मिट्टी में मिल जाएंगे,
अगर वाकई में दम है तो तू एक बार उठ जरा,
और साबित कर कि तू अभी सच में जिंदा है !!
Feel like, we're living in the time of living deads...
Some are living just to eat,
While others are just watching reels,
Even after seeing injustice, they turn their faces,
They dream of a start-up,
but can't handle the real challenges!
Years will pass in laziness,
All your claims will go to waste,
If you're really alive, then get up once,
And prove your worth mate!!