आपको जो बिजनेस चालू करना है,
या जैसा आपको इंसान बनना है,
या आपको जो किताब लिखनी है,
ये सब सिर्फ खुद की करनी है !
आपको लगेगा ये सपने है बहुत दूर,
पर तुम हिम्मत करना एक बार जरूर !
आपका सपना देख नहीं सकता कोई दूसरा,
खाली सोचने से काम नहीं होता पूरा !
मेहनत और लगन की बुनियाद पर,
हर एक ढांचा अपना आकार पाएगा !
तू सच्चे मन से कर्म कर और सब्र रख,
तेरा हर एक सपना साकार हो जाएगा !
The business you want to start,
or the person you want to become,
The book you want to write,
Everything is under your sight!
Your dreams may seem far away,
but you muster up courage once!
No one else can fulfil your dream,
Don't just think, Fire up the guns!
On the foundation of hard work and dedication,
Every structure will find its shape!
Work with a true heart and be patient,
No dream of yours will ever escape!