दूसरों की कहानियाँ देखने से,
तुम्हारी कहानी नहीं बनेगी
लोगों का झूठ देखने से,
तुम्हारी सच्चाई नहीं बदलेगी

वो जो है नहीं, तुम्हें दिखा रहे है,
और तुम जो सच में हो, वो छुपा रहे हो,
नहीं कोई अपनी विफलताएँ बता रहा,
मुखौटा लगा कर अपनी खुशी जता रहा,

तुम इन चक्करों में अपना ध्यान घटा न देना ,
अपने लक्ष्य को अपने नज़रों से हटा न देना,
जब तुम्हारी सफलता तुम्हारी कहानी बताएगी
तब सारी दुनिया लाइक बटन दबाएगी !!

Watching other people's stories,
Won't create your own story!
Watching other people's lies,
Won't change your truth!

They are showing you what they are not,
But you are hiding what you really are!
No one is posting about their failures,
Everyone's showing they are joyous!

Don't get distracted in all these voices,
Never lose your focus & make right choices!
When your success will tell your glory,
The whole world will like your story!

अपनी कहानी खुद लिखो

Create your Own Story